कुछ हफ्ते पहले ही रिलायंस एंटरटेनमेंट और फ्राईडे फिल्मवर्क्स कंपनी ने भारतीय इतिहास के महान विचारक आचार्य चाणक्य पर एक फिल्म का ऐलान किया था। इस फिल्म में बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन लीड एक्टर के तौर पर लिए गए और इसे जाने-माने फिल्म मेकर नीरज पांडेय निर्देशित करने वाले हैं। खबरें थीं कि ये फिल्म ऐतिहासिक पृष्ठभूमि की होगी और इस फिल्म का नाम चाणक्य होगा, इसके बाद कयास लगाए जाने लगे थे कि ये फिल्म मौर्य साम्राज्य के संस्थापक चंद्रगुप्त मौर्य और उनके गुरु चाणक्य पर आधारित होगी, लेकिन कहानी में काफी ट्विस्ट बताया जा रहा है और जो खबरें आ रही हैं वो सोच से काफी अलग हैं।

अजय देवगन की इस नई फिल्म चाणक्य की कहानी की बात करें उससे पहले एक और बड़ी खबर ये आ रही है कि इस फिल्म में अजय देवगन डबल रोल प्ले करेंगे यानी अजय देवगन के फैन्स के लिए डबल धमाका। अजय देवगन इस फिल्म में डबल रोल करेंगे तो ये दूसरी बार होगा जब वो डबल रोल में दिखाई देंगे, इससे पहले वो एक्शन जैक्शन में डबल रोल में दिखे थे।

हां तो अब बात अजय की इस नई फिल्म की कहानी को लेकर, तो सुनने में यह आ रहा है कि यह फिल्म चंद्रगुप्त मौर्य के गुरु और महान राजनीतिक विचारक चाणक्य की बायोपिक न होकर आज की राजनीति में चाणक्य के बताए सिद्धांतों के ऊपर होगी और इस फिल्म में अजय देवगन आधुनिक चाणक्य का किरदार निभाते नजर आएंगे

अजय देवगन को आप राजनीतिक पृष्ठभूमि वाली फिल्म में प्रकाश झा की फिल्म राजनीति में देख ही चुके हैं और जो बातें सामने आ रही हैं उनसे साफ है कि एक बार फिर से वो पॉलिटिक्स करते नजर आने वाले हैं। फ्रेंड्स अजय देवगन की यह नई फिल्म अगले साल यानी साल 2019 में रिलीज होगी, इसे लेकर आप कितने एक्साइटेड हैं, कमेंट करके हमें जरूर बताएं, साथ ही हमें लाइक और सब्सक्राइब करना न भूलें

Previous articleयमला पगला दीवाना फिर से फिल्म का नया पोस्टर देख कर आप हंस पड़ेंगे
Next articleअक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड का नया पोस्टर हिंदी में, दिखा दमदार अंदाज