सुपर स्टार रजनीकांत और अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 2.0 हफ्ते के कामकाजी दिनों में भी दो अंकों में कलेक्शन कर बहुत बड़ी हिट बनने की ओर बढ़ रही है। यह फिल्म अक्षय कुमार के करियर की सबसे बड़ी फिल्म बन चुकी है और इस बीच इसने एक और धमाका  कर फिल्म बाहुबली को पीछे छोड़ दिया है।

2.0 ने बॉक्सऑफिस पर अपने छठे दिन यानी मंगलवार को 11.50 करोड़ का कलेक्शन किया। इससे पहले सोमवार को 13.75 करोड़ के कलेक्शन के साथ इसने हिंदी में 111 करोड़ का नेट कलेक्शन कर लिया था। अब 6 दिनों के बाद इस फिल्म का हिंदी में नेट कलेक्शन हो चुका है 122.50 करोड़।

इस तरह से 2.0 ने एसएस राजामौली की बाहुबली सीरीज की पहली फिल्म यानी बाहुबली द बिगनिंग की लाइफ टाइम कमाई को पीछे छोड़ दिया है। बाहुबली द बिगनिंग ने हिंदी में 117 करोड़ का नेट कलेक्शन किया था, जबकि 2.0 इससे काफी आगे निकल चुकी है और इसकी कमाई अभी खूब होनी है। हालांकि बाहुबली 2 से यह काफी पीछे है, बाहुबली 2 ने हिंदी में 511 करोड़ का कलेक्शन किया था।

बहरहाल बॉक्सऑफिस पर आज 2.0 का सातवां दिन है और आज भी इस फिल्म का कलेक्शन 10 करोड़ के ऊपर ही रहने की पूरी संभावना है। बात करें इस फिल्म के अन्य भाषाओं में कलेक्शन की तो हिंदी के अलावा तमिल, तेलगू और ओवरसीज कलेक्शन को मिला कर यह काफी आगे निकल चुकी है और वर्ल्ड वाइड इसका ग्रॉस कलेक्शन 500 करोड़ के करीब पहुंच चुका है। फ्रेंड्स आपने भी इस फिल्म को देखा है तो इसके पहले हफ्ते के कलेक्शन पर अपनी राय हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही हमें लाइक और फॉलो करना न भूलें।

 

Thu 20.25 cr.

Fri 18 cr.

Sat 25 cr.

Sun 34 Cr.

Mon 13.75 Cr

Tue 12 Cr

Total Nett: 122.50 cr.

 

Previous article2.0 फिल्म ने सोमवार को भी बॉक्स ऑफिस पर बजाया डंका, अब तक इतने करोड़ का कलेक्शन
Next articleफिल्म केदारनाथ का पहले दिन शानदार कलेक्शन, 2.0 अब भी मजबूत