बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन न सिर्फ एक अच्छे एक्टर हैं बल्कि बहुत ही अच्छे इंसान  हैं, यही वजह है कि उनके साथ फिल्मों में काम करने वाले कलाकार उनकी तारीफ करते नहीं थकते। ऐसे ही हैं ऐक्टर शरद केलकर जो कि अजय देवगन के साथ आने वाली फिल्म ‘तानाजी: द अनसंग वॉरियर’ में स्क्रीन शेयर करते हुए दिखाई देंगे। अजय देवगन के लिए शरद केलकर ने कहा कि अजय देवगन उनके बड़े भाई की तरह हैं।

शरद का कहना था कि अजय देवगन एक महान ऐक्टर हैं, उनसे बहुत कुछ सीखा जा सकता है। वह बहुत फोकस हैं। जैसी फिल्म हम अभी कर रहे हैं वह अपने तरह की पहली फिल्म है। यह पूरी तरह से स्टूडियो में शूट हुई है। यह 3डी है।

शरद ने बताया कि वह अजय देवगन के साथ चौथी बार काम कर रहे हैं। उन्होंने फिल्म तानाजी से पहले पहले एक टीवी शो, फिल्म बादशाहो और फिर ‘गेस्ट इन लंडन’ में काम किया है।

बताते चलें कि अगले साल 10 जनवरी को रिलीज होने वाली फिल्म तानाजी द अनसंग वॉरियर तानाजी मालुसरे के जीवन पर आधारित है, जो कि शानदार भारतीय इतिहास के अनछुए योद्धा और मराठा साम्राज्य के संस्थापक छत्रपति शिवाजी महाराज की सेना में सूबेदार थे।

फिल्म इस फिल्म में अजय देवगन और शरद केलकर के अलावा काजोल, सैफ अली खान भी हैं। इस फिल्म का निर्देशन ओम राउत ने किया है।

Previous articleदिवाली पर सामने आई न्यासा देवगन की नई तस्वीर, बिल्कुल नए अंदाज में दिखीं अजय देवगन-काजोल की बेटी
Next articleअमिताभ-आयुष्मान के फैन्स के लिए खुशखबरी, फिल्म गुलाबो सिताबो से आईं दो अच्छी खबरें