शाहरुख खान की फिल्म जवान पर बॉक्सऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन जारी है। अपने पहले रविवार को इस फिल्म ने बॉक्सऑफिस पर एक नया ही रिकॉर्ड बना डाला जिसे तोड़ने में दूसरी फिल्मों को कई साल लग सकते हैं।

जवान बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 4


जवान बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 4 को लेकर पहले से ही अंदाजा लगाया था कि यह नया रिकॉर्ड बनाएगा लेकिन सिर्फ हिंदी मार्केट में जितना ज्यादा कलेक्शन हुआ उसकी उम्मीद किसी को नहीं थी। जवान ने बॉक्स ऑफिस पर चौथे दिन सभी भाषाओं में 80.5 करोड़ का कलेक्शन किया। इसमें से 72 करोड़ रुपए सिर्फ हिंदी मार्केट में कलेक्शन के हैं।

जवान टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

जवान का 4 दिनों का सभी भाषाओं में नेट इंडिया टोटल कलेक्शन अब 286.56 करोड़ और हिंदी मार्केट में जवान टोटल कलेक्शन 252.45 करोड़ हो चुका है। सिर्फ 4 दिनों में 250 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली जवान पहली हिंदी फिल्म बन गई है।

जवान बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 5


बॉक्स ऑफिस पर जवान का आज पांचवां दिन है। हफ्ते का पहला कामकाजी दिन होने से सोमवार के दिन सभी फिल्मों का कलेक्शन गिरता ही है। जवान के कलेक्शन में भी गिरावट आ रही है लेकिन एडवांस बुकिंग और ऑकुपेंसी को देखते हुए अनुमान है कि जवान बॉक्स ऑफिस कलेक्श डे 5 करीब 30 करोड़ के आसपास रहेगा।

जवान हर दिन बना रही नए रिकॉर्ड्स


30 करोड़ का कलेक्शन करके जवान सिर्फ 5 दिनों में 300 करोड़ का कलेक्शन करके एक नया रिकॉर्ड बनाएगी। जवान बर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो सिर्फ 4 दिनों में यह फिल्म करीब 535 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन कर चुकी है।

Previous articleJawan Box Office Collection Day 4: शाहरुख की जवान का बॉक्सऑफिस पर तहलका, चौथे दिन भी बनेगा रिकॉर्ड
Next articleधौलपुर में चंबल इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का सफल आयोजन, देश-विदेश की फिल्में दिखाई गईं