फिल्म मेकर योगेश वर्मा अपनी नई फिल्म ए विंटर टेल ऐट शिमला के साथ फुल एंटरटेनर फिल्म लेकर आ रहे हैं। उनकी इस फिल्म A Winter Tale At Shimla का फर्स्ट लुक पोस्टर, म्यूजिक टीजर और ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है।
इस फिल्म में गौरी प्रधान, इंद्रनील सेनगुप्ता, मनुमलिक, राम अवाना, डॉ एस के त्यागी, ध्रुव चुघ, दीपक आधार, दीपराज राणा, रितुराज सिंह,निहारिका चौकसे, अंगद ओहरी, इशिता शाह मुख्य भूमिकाओं में हैं। एक्ट्रेस निकिता चोपड़ा इस फिल्म से डेब्यू कर रही हैं।

द ग्रेट रिपब्लिकन सेल में पाएं 70% से भी ज्यादा हैवी डिस्काउंट
यह फिल्म एक क्लासिक रोमांटिक ड्रामा है। शिमला के खूबसूरत नजारे भी इस फिल्म में आपको देखने को मिलेंगे।
(Copy-योगेश चक्रवर्ती, स्वतंत्र पत्रकार)