अजय देवगन, आर माधवन और ज्योतिका के लीड रोल वाली हॉरर मूवी शैतान का बॉक्स ऑफिस पर शानदार सफर जारी है। अपने पहले सोमवार को शैतान बॉक्स ऑफिस पर कमजोर जरूर पड़ी लेकिन इसने जितना कलेक्शन किया है उससे साफ है कि पूरे हफ्ते यह डीसेंट कलेक्शन करती रहेगी और दूसरे वीकेंड में सौ करोड़ी क्लब में भी शामिल हो जाएगी।

सोमवार का दिन किसी भी मूवी के लिए बॉक्स ऑफिस पर काफी मुश्किल भरा होता है। वीकेंड्स के बाद यह हफ्ते का पहला कामकाजी दिन होता है और ज्यादातर लोग इस दिन दफ्तर या फिर अपनी कामकाजी जगह पर होते हैं। यही वजह रही कि अजय देवगन की नई मूवी शैतान के कलेक्शन में भी गिरावट देखने को मिली।

शैतान बॉक्स ऑफिस कलेक्शन लगातार तीन दिनों तक दो अंकों में रहा। शुक्रवार 8 मार्च शैतान ओपनिंग डे कलेक्शन 15.21 करोड़ का रहा। इसके बाद दूसरे दिन यानी शनिवार को इसमें बढ़ोतरी हुई और दूसरे दिन शैतान मूवी का कलेक्शन 19.18 करोड़ रहा। तीसरे दिन शैतान कलेक्शन में और ज्यादा बढ़त देखी गई। पहली बार यह मूवी 20 करोड़ का भी आंकड़ा पार करने में कामयाब रही। तीसरे दिन यानी पहले रविवार का शैतान बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 20.74 करोड़ रुपए का रहा। इस तरह से सिर्फ 3 दिनों में इस मूवी ने 55.13 करोड़ का ऑल इंडिया बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया।

सोमवार को यानी शैतान बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 4 की बात करें तो इस मूवी ने 7.81 करोड़ का कलेक्शन किया। इस तरह से पहले 4 दिनों में टोटल शैतान बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 62.94 करोड़ का हो चुका है।

विकास बहल के डायरेक्शन में बनी अजय देवगन की नई फिल्म शैतान का कलेक्शन आज पांचवे दिन भी 6.5 से 8 करोड़ के बीच ही रहने का अनुमान है। ऐसे में यह अपने पहले हफ्ते में ही 100 करोड़ के आंकड़े के बेहद करीब पहुंच जाएगी। दूसरे वीकेंड में इसके कलेक्शन में एक बार फिर से उछाल आएगा क्योंकि इस फिल्म को माउथ पब्लिसिटी काफी अच्छी मिल रही है।

Previous articleShaitaan Box Office Day 3: तीन दिन में शैतान बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 50 करोड़ के पार
Next articleअजय देवगन की नई मूवी दे दे प्यार दे 2 की रिलीज डेट सामने आ गई, नोट कर लीजिए तारीख