अयोध्या. अयोध्या फिल्म फेस्टिवल के 17वें संस्करण के लिए इस समारोह की ज्यूरी ने फिल्मों का चयन कर लिया है। पूरे विश्व से इस वर्ष विभिन्न श्रेणियों में कुल 286 फिल्में प्राप्त हुई थीं। जिसमें प्रमुख रूप से भारत, चीन, संयुक्त राज्य अमेरिका, ताइवान, ऑस्ट्रेलिया, इटली, कनाडा, यूनाइटेड किंगडम, संयुक्त अरब अमीरात, स्विट्जरलैंड, स्वीडन, श्रीलंका, स्पेन, रोमानिया, पुर्तगाल, तुर्की, नॉर्वे, नेपाल, लीबिया, इजराइल, ब्राजील आदि देश शामिल हैं।

अयोध्या फिल्म फेस्टिवल में आफिशियली सेलेक्ट फिल्मों की लिस्ट जारी करते हुए फेस्टिवल ज्यूरी चैयरमैन और डायरेक्टर प्रोफेसर डॉ. मोहन दास ने बताया कि ज्यूरी में मेरे सहयोगी ऑस्ट्रेलिया के चर्चित अभिनेता और एंकर चार्ल्स थॉमसन, फिल्म निर्देशक और लेखिका डॉ. अनुषा श्रीनिवासन अय्यर, संगीतकार और गीतकार राहुल बी सेठ, ईरान की फिल्म निर्माता और कला निर्देशक सना नोरोजबेगी और फिल्म निर्माता और निर्देशक दिब्य चटर्जी शामिल थे। जिन फिल्मों का चयन किया गया है उनकी कैटेगरी के साथ लिस्ट इस तरह से है।

अयोध्या फिल्म फेस्टिवल

फीचर फिल्म (भारत)

मंडली, रूप नगर के चीते, बाल नरेन, बनवारी की अम्मा, चिड़ियाखाना, सत्यशोधक, टीटू अंबानी, कृपया ध्यान दें, मैला, जिंदगी कशमकश, बेड नंबर 17, बाघ, हैंगमैन आदि।

फीचर फिल्म (अंतर्राष्ट्रीय)

एनीमेशन फिल्म टेका एंड टुटी: ए नाइट एट द लाइब्रेरी फ्रॉम ब्राजील, द सेफ फ्रॉम स्विटजरलैंड, पॉसम किंगडम फ्रॉम यूनाइटेड स्टेट्स और ऑल पॉलिटिक्स इज लोकल फ्रॉम ऑस्ट्रेलिया, फ्लावर ब्लूम एंड वेट फॉर द ग्रूम टू कम, द सांग ऑफ स्प्रिंग, टाइगर मॉम, द वेकेशन शो, गो बियोंड, थ्रू लाइफ ऐंड डेथ, यू आर माइ यूथ, द ईयर ऑफ ब्लॉसम्स।

शार्ट फिल्म (भारत)

गठबंधन, बीड्स ऑफ ब्रेथ, वीरांगना, तमाशबीन, साइलेंट टाईज, थैंक्स मॉम, द मैजिक प्लेट, गुडबाय फॉरएवर, यस सर!, वैन गॉग, यू कम्प्लीट मी, टर्माइट, रैट इन द किचन, टू वर्ल्ड्स, स्वेच्छा, अगस्त्य-स्पेशल आर वेरी स्पेशल, कान्हाजी, बड़बोली भावना, बाजोना, इपसा, इयान पत्ता और साधु।

डॉक्यूमेंट्री फिल्म

आंगन ‘ए ब्लूमिंग स्पेस’, शलेचिये द्वारी, जनादा: रिफ्लेक्शंस ऑफ लाइट एंड शेड और कटाई।

पार्थ सारथी महानता, डीआइजी असम निर्देशित एनीमेशन फिल्म “लछित द वॉरियर” जो आईएफएफआई गोवा 2023 में प्रतियोगिता में शामिल हुई है और “ब्लू गोल्ड” कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2023 में प्रतियोगिता में शामिल हुई औस साथ ही पूरी वीएफएक्स फिल्म “वेवलेंथ” भी कोलकाता से चयनित हुई है।

Ayodhya film festival

शार्ट फिल्म (अंतर्राष्ट्रीय)

यूएसए से “द चाय वाला गाइ”, “द हार्ट्स आई”, एंटर द रूम, परमिशन, ला पिएट्रा। नॉर्वे से “मोर वुमन, मोर क्राई”। कनाडा से “लैमेंट”। संयुक्त अरब अमीरात से “द अपार्टमेंट”। इजराइल से “शो मी एवरीवन”। श्रीलंका से “टैंक्ड फिश”। रोमानिया से “एनिमल्स टॉक टू”। स्पेन से “टॉरनेडो टुमॉरो”। इटली से “होराइजन”। यूके से “घनीमह”। इटली से “लॉस एंड गेन इन ट्रांसलेशन” और ताइवान से ‘ग्रोइंग विद अवर फैमिली ट्री” और साथ ही ताइवान से ‘लव लॉस्ट एंड फाउंड’। द चाइनीज पैकेज इनक्लूड्स गेज, फिल्थी सोल, द कनेक्शन, सॉलिडिफाइड स्टेयर्स, द ब्लू सन, गुड बाय सुसन, द टेस्ट ऑफ द सी और द फीमेल जनरल्स मोसतचे शामिल हैं।

अयोध्या फिल्म फेस्टिवल के संस्थापक-निदेशक डॉ. शाह आलम राना ने कहा कि ज्यूरी सदस्यों द्वारा चयनित चुनिंदा सरोकारी फिल्में समारोह के दौरान प्रदर्शित एवं पुरस्कृत की जाएंगी। अयोध्या फिल्म समारोह स्थानीय और विश्व के सिनेमाप्रेमियों के बीच एक सेतु बना है। इस मंच पर तमाम कला प्रेमियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका अवसर मिलता रहा है। कला को समेटे विविध आयोजन दो दिनों तक सतरंगी छटा बिखेरेंगे। शहीद-ए-वतन अशफाक उल्लाह खां और महान क्रांतिकारी पंडित राम प्रसाद बिस्मिल की स्मृति में प्रति वर्ष जनसहयोग से आयोजित हो रहा ‘अयोध्या फिल्म फेस्टिवल’ उत्तर प्रदेश का पहला फिल्म समारोह है।

Previous articleकार्तिक पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर पचनद पर्व, दीपों से जगमग पांच नदियों का महासंगम
Next articleAnimal Vs Sam Bahadur Day 1 Box Office Collection: एनिमल की रिकॉर्ड ओपनिंग, जानिए सैम बहादुर का हाल