जैकी भगनानी और कृतिका कामरा की अपकमिंग फिल्म मित्रों का एक नया पोस्टर रिलीज किया गया है। फिल्म के इस नए पोस्टर में कृतिका और जैकी दोनों ही नजर आ रहे हैं और ये पोस्टर काफी फनी है। बताते चलें कि फिल्म मित्रों अगले महीने 14 सितंबर को रिलीज हो रही है।
Naya poster aa gaya hai #Mitron! Scroll karke energy mat waste karo, like karo aur enjoy karo! @Abundantia_Ent @Kritika_Kamra @pratikg80 @shivamparekh @neerajsoodactor @nitinrkakkar @vikramix pic.twitter.com/ZtLvuS5joi
— Jackky JAI Bhagnani (@jackkybhagnani) August 29, 2018
नितिन कक्कड़ के निर्देशन में बनी फिल्म मित्रों के पिछले दिनों रिलीज 3 गाने काफी पसंद किए गए हैं। इनमें से एक गाने चलते-चलते में 1972 में आई फिल्म पाकीजा के गाने चलते-चलते की कुछ लाइनें रीक्रियेट भी की गई हैं। चलते चलते गाने को पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम ने अपने बेहतरीन आवाज में गाया है और गाने के बोल तनिष्क बागची ने लिखे हैं, इस गाने के काफी पसंद किया जा रहा है।
The journey of love, one step at a time. Watch #ChalteChalte now: https://t.co/YuG2lpEkp7@itsaadee @saregamaglobal @jackkybhagnani @pratikg80 @shivamparekh @neerajsoodactor @nitinrkakkar @vikramix @abundantia_ent
— Kritika Kamra (@Kritika_Kamra) August 27, 2018
फिल्म मित्रों के दूसरे गाने संवरने लगे और द पार्टी इज ओवर नाउ भी काफी पसंद किए जा रहे हैं। फिल्म मित्रों से कृतिका कामरा बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं, इससे पहले आपने उन्हें टीवी पर खूब देखा होगा, वो काफी टैलेंटेड हैं इसमें कोई शक नहीं। फिल्म मित्रों में कृतिका कामरा और जैकी भगनानी के अलावा प्रतीक गांधी और शिवम पारेख भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।