सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 के कलेक्शन में चौथे दिन बड़ी गिरावट दर्ज की गई। चौथे दिन टाइगर 3 का कलेक्शन इसके ओपनिंग डे के मुकाबले लगभग आधा रह गया। पांचवे दिन भी टाइगर 3 का कलेक्शन चौथे दिन जैसा ही होता दिखाई दे रहा है। टाइगर 3 फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आ रही है लेकिन फिर भी यह फिल्म साल की सबसे बड़ी फिल्म नहीं बन पा रही है तो इसके पीछे कई वजहें जिम्मेदार हैं।

यशराज फिल्म्स की पांचवीं स्पाई यूनिवर्स फिल्म टाइगर 3 ने बॉक्स ऑफिस पर अपने दूसरे दिन बड़ा जंप लिया तो मेकर्स की उम्मीदें काफी बढ़ गई थीं। हालांकि अब 5वें दिन ही टाइगर 3 इस साल की टॉप कमाई करने वाली चार बड़ी फिल्मों में से सबसे नीचे नजर आ रही है। Tiger 3 Movie ने बॉक्स ऑफिस पर अपने चार दिनों में 169.50 करोड़ रुपये की कमाई की है। वैसे तो इतना कलेक्शन दिखने में काफी शानदार है लेकिन इस साल की दूसरी बड़ी हिट फिल्मों ने लकीर बड़ी खींच रखी है।


टाइगर 3 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 4 में आई कमी


टाइगर 3 फिल्म ने अपने पहले दिन हिंदी मार्केट में 43 करोड़ का नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था। बॉक्सऑफिस पर दूसरे दिन इस फिल्म ने तहलका मचा दिया था और 58 करोड़ का जबरदस्त कलेक्शन किया। इस तरह से सिर्फ दो दिनों में ही टाइगर 3 ने 101 करोड़ का नेट इंडिया कलेक्शन करके सौ करोड़ी क्लब में स्वैग के साथ एंट्री ली थी। टाइगर 3 का तीसरे दिन का कलेक्शन रहा 43.50 करोड़ जो पहले दिन के मुकाबले थोड़ा ज्यादा ही था। हालांकि चौथे दिन इसके कलेक्शन में भारी कमी आई।


क्रिकेट मैच की वजह से भी आई भारी गिरावट


टाइगर 3 का चौथे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 20.11 करोड़ रहा। इस तरह से टाइगर 3 का हिंदी मार्केट में नेट इंडिया कलेक्शन अब 164.61 करोड़ हो चुका है। दिवाली की छुट्टियों के बाद चौथा दिन यानी बुधवार पहला कामकाजी दिन था जिसका टाइगर 3 के कलेक्शन पर साफ असर दिखा। इसके अलावा बुधवार को भारत-न्यूजीलैंड सेमीफाइऩल मुकाबला होने से भी टाइगर 3 के कलेक्शन में बड़ी गिरावट मानी जा रही है क्योंकि क्रिकेट फैन्स ने मूवी की बजाय मैच देखना प्रिफर किया।


आज पांचवें दिन भी टाइगर 3 का कलेक्शन 20 करोड़ के आसपास रहने की संभावना है। टाइगर 3 एडवांस बुकिंग काफी शानदार है। माउथ पब्लिसिटी भी इस फिल्म के लिए काफी अच्छी हो रही है।
टाइगर 3 का कलेक्शन बुरा नहीं लेकिन…


टाइगर 3 का 5 दिनों का कलेक्शन कहीं से भी बुरा नहीं कहा जाएगा लेकिन इस साल आई शाहरुख की ‘जवान’ और पठान, साथ ही सन्नी देओल की गदर जैसी फिल्मों ने इतनी बड़ी लकीर खींच दी कि टाइगर 3 का कलेक्शन कम लगने लगा है। जवान का कलेक्शन 4 दिनों में 286.16 करोड़ और पठान का 220 करोड़ रुपये के करीब रहा था। इन दोनों फिल्मों के अलावा सनी देओल की ‘गदर 2’ ने भी पहले चार दिनों में 173.58 करोड़ रुपये की कमाई की थी।


टाइगर 3 की रिलीज डेट को भी माना जा रहा वजह


Tiger 3 की कमाई कम होने में मेकर्स की एक चूक को भी वजह माना जा रहा है। मनीष शर्मा निर्देशित इस फिल्म को वीकेंड पर शुक्रवार को न रिलीज करके इसे रविवार के दिन यानी दिवाली के दिन रिलीज किया गया था। इस वजह से पहले वीकेंड में यह फिल्म बेस्ट कलेक्शन नहीं कर पाई।


टाइगर 3 को लेकर फैंस का क्रेज बरकरार


‘टाइगर’ फ्रेंचाइजी की नई फिल्म टाइगर 3 में सलमान खान एक बार फिर टाइगर की भूमिका में हैं जो कैटरीना कैफ यानी जोया के किरदार के साथ दुश्मनों को धूल चटाते नजर आ रहे हैं। टाइगर 3 में सलमान खान अविनाश सिंह राठौड़ उर्फ टाइगर की भूमिका में हैं। कैटरीना कैफ ने उनकी वाइफ जोया का किरदार निभाया है। इमरान हाशमी आतिश रहमान के विलेन वाले किरदार में हैं। इसमें शाहरुख खान और ऋतिक रोशन भी कैमियो रोल में हैं। फिल्म की कहानी, दमदार एक्शन सीन खूब पसंद किए जा रहे हैं। क्रिटिक्स से भी इस फिल्म को तारीफें मिली हैं।

Previous articleTiger 3 Day 4 Box Office Collection: टाइगर 3 बॉक्स ऑफिस पर कर रही कमाल, चार दिन में धमाकेदार कलेक्शन
Next articleअयोध्या फिल्म फेस्टिवल के 17वें संस्करण का पोस्टर जारी, दिखाई जाएंगी देश-दुनिया की चुनिंदा फिल्में