एक्ट्रेस सनी लियोनी लगातार सुर्खियों में बनी रहती हैं और इस बार उनके सुर्खियों में आने की वजह है उनकी नई फिल्म से आया उनका फर्स्ट लुक। सनी की इस नई फिल्म का नाम है गिन्ना। आप भी देखें सनी लियोन का फर्स्ट लुक।
सनी लियोनी की यह फिल्म तेलगू भाषा में बन रही है और इसमें लीड स्टार होंगे विष्णु मांचू। इसके अलावा फीमेल लीड में पायल राजपूल भी दिखाई देंगी। वेनेला किशोर भी बड़े रोल में दिखेंगे।

सनी लियोनी फिल्म गिन्ना में रेणुका का किरदार निभा रही हैं और इस फिल्म में उन्हें अच्छा खासा रोल ऑफर किया गया है। सनी भी अपनी अदाओं से फैन्स का होश उड़ाने के लिए बिल्कुल तैयार हैं।
गिन्ना एक रोमांटिक एक्शन कॉमेडी फिल्म है। इसकी स्टोरी और स्क्रीन प्ले कोणा वेंकट ने लिखी है और इसका डायरेक्शन एहसान सूर्या कर रह हैं। इसे एवीए एंटरटेनमेंट (AVA Entertainment) और 24 फ्रेम्स फैक्ट्री (24 Frames Factory)बैनर्स की तरफ से प्रोड्यूस किया जा रहा है।