सनी देओल की फिल्म गदर 2 ने अपने 24वें दिन बॉक्सऑफिस (Gadar 2 Collection Day 24) पर एक और रिकॉर्ड कायम कर दिया। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ का बड़ा आंकड़ा पार करने के बाद गदर 2 फिल्म अब 600 करोड़ के लक्ष्य को पूरा करने की तरफ बढ़ चली है। गदर 2 को बॉक्स ऑफिस पर 25 दिन हो गए हैं, फिर भी इसकी कमाई जारी है। शनिवार को स्टेबल कमाई करने के बाद फिल्म का अब 24वें दिन यानी रविवार का आंकड़ा भी आ गया है जिसमें इस फिल्म को बड़ा उछाल मिला है।

गदर 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 24 कितना रहा?

सनी देओल की फिल्म गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर 23वें दिन 5.72 करोड़ की कमाई की, जिसके साथ ही कुल कमाई का आंकड़ा 493.37 करोड़ पहुंच गया था। गदर 2 कलेक्शन डे 24 की बात करें तो यह 7.80 करोड़ रहा। रविवार के आंकड़े को मिलाने पर गदर 2 टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 24 दिनों में 501.17 करोड़ हो गया है।

बॉक्स ऑफिस पर गदर 2 का 25वां दिन

आज बॉक्स ऑफिस पर गदर 2 का 25वां दिन (Gadar 2 Collection Day 25) है और कामकाजी दिन होने से गदर 2 कलेक्शन में गिरावट तो आएगी ही। माना जा रहा है कि आज यह मूवी 4 से 5 करोड़ के बीच कलेक्शन कर सकती है।

गदर 2 ने सबसे तेज रफ्तार से कमाए 500 करोड़

गदर 2 ने सिर्फ 3 दिन में 100 करोड़ की तूफानी कमाई की थी। बॉक्स ऑफिस गदर 2 ने सिर्फ 5 दिन में 200 करोड़ का आंकड़ा पार किया। गदर 2 ने 300 करोड़ 8 दिन में और 400 करोड़ का आंकड़ा 12 दिनों में पार कर लिया था। 24 दिनों में इसने 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया जबकि अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म पठान को 500 करोड़ कलेक्शन करने में 28 दिन लगे थे और बाहुबली 2 को इसमें 32 दिन लग गए।

शाहरुख के जवान से होगी गदर 2 की टक्कर

अब नजरें इस बात पर हैं कि क्या गदर 2 600 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लेगी? दरअसल, 7 सितंबर को शाहरुख खान की फिल्म जवान रिलीज होने वाली है जिसका असर गदर 2 की कमाई पर देखने को मिलेगा। गदर 2 अपने बजट से 8 गुना से भी ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी है लेकिन देखना होगा कि शाहरुख की जवान के आने के बाद सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म पर कितना असर होता है।

गदर 2 कलेक्शन के आंकड़े

₹ 100 cr: Day 3

₹ 150 cr: Day 4

₹ 200 cr: Day 5

₹ 250 cr: Day 6

₹ 300 cr: Day 8

₹ 350 cr: Day 10

₹ 400 cr: Day 12

₹ 450 cr: Day 17

₹ 500 cr: Day 24

Previous articleJawan Advance Booking: शाहरुख खान की जवान की एडवांस बुकिंग का हाल…टिकट बुक कराने से पहले पढ़ लें यह रिपोर्ट
Next articleचंबल इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के लिए 32 देशों से 184 फिल्मों का आवेदन, चुनिंदा फिल्मों का होगा प्रदर्शन