शाहरुख खान की अपकमिंग मूवी जवान को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज दिख रहा है और Jawan Advance Booking धड़ाधड़ हो रही है। जवान मूवी एडवांस बुकिंग का आज तीसरा दिन है और हालत यह है कि सिर्फ ओपनिंग डे ही नहीं पूरे फर्स्ट वीकेंड के लिए जवान के सभी शो अभी से हाउस फुल होने लगे हैं। पीवीआर, इनॉक्स,  सिनेपोलिस से जवान एडवांस बुकिंग के जो आंकड़े आ रहे हैं वह बता रहे हैं कि शाहरुख खान की जवान ओपनिंग डे कलेक्शन का नया रिकॉर्ड बनाने वाली है।

जवान के ओपनिंग डे की एडवांस बुकिंग जबर्दस्त हुई है

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श की तरफ से पोस्ट की गई जानकारी के मुताबिक जवान के ओपनिंग डे की एडवांस बुकिंग यानी 7 सितंबर, गुरुवार के जो आंकड़े आए हैं उसके अनुसार इंटरनेशनल चेन पीवीआर, इनॉक्स में 1,68,000 टिकट बिक चुके हैं। इसी तरह से सिनोपोलिस में 35,300 टिकट बिक चुके थे। ये आंकड़े रविवार दोपहर तक के हैं। यानी सिर्फ इन दो सिनेमा चेन्स में ही रविवार दोपहर तक दो लाख तीन हजार तीन सौ टिकट (2,03,300) टिकट बिक चुके हैं।

जवान एडवांस बुकिंग का बनाएगी रिकॉर्ड

शाहरुख की जवान मूवी हिंदी के अलावा तेलगू और तमिल में भी रिलीज हो रही है। एक अनुमान के अनुसार इसके अभी तक 5 लाख से अधिक टिकटों की एडवांस बुकिंग हो चुकी है। एडवांस बुकिंग में अभी 4 दिन और बाकी हैं इसीलिए यह आंकड़ा अभी काफी ज्यादा हो सकता है क्योंकि जैसे-जैसे जवान मूवी रिलीज डेट करीब आएगा एडवांस बुकिंग और भी तेज होती जाएगी।

जवान के रिकॉर्ड ओपनिंग डे कलेक्शन की उम्मीद

जबर्दस्त एक्शन और रोमांच से भरी जवान मूवी के ट्रेलर से फिल्म की जो झलक मिली है उससे शाहरुख के फैंस काफी एक्साइटेड हैं। माना जा रहा है कि जवान फिल्म अपने पहले दिन 60 करोड़ से ज्यादा की ओपनिंग ले सकती है। जवान मूवी 7 सितंबर को जन्माष्टमी के दिन रिलीज हो रही है और इसे साउथ के निर्देशक एटली ने निर्देशित किया है।

जवान मूवी का सबसे महंगा गाना

जवान मूवी शाहरुख खान के करियर की सबसे महंगी मूवी बताई जा रही है। जवान का बजट 300 करोड़ रुपए का है। इसके एक गाने जिंदा बंदा में ही 15 करोड़ खर्च हो गए ऐसा दावा किया जा रहा है। इस गाने में शाहरुख के साथ करीब एक हजार डांसर्स ने डांस किया है। इससे पहले रिलीज शाहरुख की पठान का बजट 250 करोड़ का था। इसीलिए जवान बॉक्स ऑफिस पर सभी की नजरें रहेंगी।

Previous articleGadar 2 24 Day Collection: गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर आज 24 दिन बना रही यह रिकॉर्ड, पठान से भी नहीं हो पाया था यह काम
Next articleGadar 2 Collection Day 25: गदर 2 कलेक्शन में उछाल, इस मामले में पठान बाहुबली 2 से आगे