सोनाक्षी सिन्हा और डायना पेंटी स्टारर फिल्म हैप्पी फिर भाग जाएगी ने वीकेंड्स पर रफ्तार पकड़ ली। इस फिल्म ने शनिवार को डेढ़ गुने से भी ज्यादा की ग्रोथ हासिल की और अपने पहले वीकेंड में अच्छा कलेक्शन करने और इसके आगे भी जारी रहने के संकेत दिए।

मुदस्सर अजीज की फिल्म हैप्पी फिर भाग जाएगी ने शनिवार को 4.03 करोड़ का नेट कलेक्शन किया, जबकि ओपनिंग डे पर यानी शुक्रवार को इस फिल्म ने 2.70 करोड़ का कलेक्शन किया था। इस तरह से दो दिनों में इस फिल्म ने 6.73 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।

आज रविवार के दिन भी इस फिल्म का कलेक्शन लगभग 5 करोड़ के आसपास रहने की पूरी संभावना है।, इस तरह से आप इस फिल्म का फर्स्ट वीकेंड का कलेक्शन 11 करोड़ के ऊपर लॉक कर सकते हैं।

फिल्म हैप्पी फिर भाग जाएगी का निर्माण आनंद एल रॉय ने किया है। यह फिल्म हैप्पी भाग जाएगी का सीक्वल है, इस बार सोनाक्षी सिन्हा की हैप्पी के किरदार में एंट्री हुई है, बाकी की स्टार कास्ट में डायना पेंटी, जिमी शेरगिल, पीयूष मिश्रा, अली फजल और जस्सी गिल शामिल हैं। बदलाव .ये भी है कि इस बार हैप्पी पाकिस्तान नहीं बल्कि चीन भागती है।

Previous articleजीनियस और हैप्पी फिर भाग जाएगी फिल्मों का पहले दिन का कलेक्शन
Next articleकाजोल को अजय देवगन पहली मुलाकात में लगे थे खड़ूस, काजोल ने रखी थी लंबे हनीमून की शर्त