इटावा: अभिनय और गायन से जुड़ी जनपद की युवा प्रतिभाओं के लिए महाकाल फिल्म्स प्रोडक्शन बड़ा मौका लेकर आया है। इस प्रोडक्शन हाउस की तरफ से रविवार, 16 अप्रैल को शहर के चाणक्य होटल में कलाकारों का ऑडिशन लिया गया। चुने गए कलाकारों को शॉर्ट फिल्मों और वेबसीरीज में मौका दिया जाएगा। ऑडिशन में 80 से ज्यादा प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।


महाकाल फिल्म्स प्रोडक्शन के डायरेक्टर रजत यादव ने बताया कि उनका फिल्म प्रोडक्शन हाउस आने वाले समय में करीब 100 शॉर्ट फिल्म और दो मिनी वेब सीरीज का निर्माण करने जा रहा है। इसी के लिए यह ऑडिशन किया गया। इसके लिए 12 साल की उम्र से लेकर 60 वर्ष तक के कलाकारों को आमंत्रित किया गया था। लोगों का रिस्पॉन्स काफी अच्छा मिला और 80 से ज्यादा लोगों ने ऑडिशन में हिस्सा लिया।

महाकाल फिल्म्स के ऑडिशन की तस्वीरें

रजत यादव ने बताया कि कि ऑडिशन में एक्टिंग, सिंगिंग और वीडियो एडिटिंग के तीन अलग-अलग सेगमेंट रखे गए थे। प्रतिभाओं के चयन के लिए तीन सदस्यीय ज्यूरी बनाई गई थी जिसमें शहीद मेला फिल्म फेस्टिवल के चेयरमैन और अभिनेता राज त्रिपाठी, महाकाल फिल्म्स के फाउंडर डायरेक्टर रजत यादव, इसी प्रोडक्शन हाउस के एमडी और एक्टर अमन यादव शामिल रहे।


ज्यूरी सदस्यों ने बताया कि उन्हें इस ऑडिशन से कई प्रतिभाएं मिली हैं। जितनी उन्होंने उम्मीद की थी, कलाकारों में क्षमता उससे ज्यादा दिखाई दी। आने वाले समय में वह इन प्रतिभाओं के साथ एक बेहतर टीम बना पाएंगे।


ऑडिशन के दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर पानकुंवर इंटरनेशन स्कूल के डॉ.कैलाश चंद्र यादव,डॉ.एसएस परिहार,नलिनी वर्मा, अवनीश त्रिपाठी, राजेश वर्मा, वरिष्ठ पत्रकार रमेश गुप्ता,डॉ. आशीष त्रिपाठी, अश्विनी यादव, गौरव यादव और महाकाल फिल्म्स प्रोडक्शन से जुड़ी टीम मौजूद रही।


बताते चलें कि महाकाल फिल्म्स प्रोडक्शन द्वारा कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर विभिन्न शॉर्ट फिल्म्स पूर्व में बनाई जा चुकी है। इनमें सामाजिक मुद्दों से लेकर पर्यावरण संरक्षण का मुद्दा भी शामिल रहा है। कुछ महत्वपूर्ण फिल्में जैसे दफन, यथार्थ, कारवां, उड़ान, बूंद, माई फर्स्ट बर्थडे, विभिन्न क्षेत्रीय फिल्म फेस्टिवल में काफी लोकप्रिय रही हैं।

Previous articleशाहरुख-सलमान एक साथ एक ही मूवी में, तैयार हो जाइए टाइगर वर्सेस पठान के लिए
Next articleअखिल की नई मूवी एजेंट से नया पोस्टर सामने आया