अक्षय कुमार और रजनीकांत स्टारर फिल्म 2.0 के पहले दिन के बॉक्सऑफिस कलेक्शन के आंकड़े आ गए हैं। इस फिल्म से जबरदस्त उम्मीदें थीं और कहा जा रहा था कि यह फिल्म भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली फिल्म बन सकती है, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया। फिल्म ने पूरे देश में अच्छा कलेक्शन तो किया लेकिन रिकॉर्ड से काफी पीछे रह गई

फिल्म 2.0 ने अपने पहले दिन हिंदी में 20 करोड़ का नेट कलेक्शन किया है वहीं तमिल और तेलगू में इस फिल्म का कलेक्शन रहा है 41 करोड़। रजनीकांत की वजह से इस फिल्म को साउथ में जबरदस्त फैन फॉलोइंग मिली है जिसका फायदा इस फिल्म को मिला है। इस तरह से इस फिल्म ने अपने पहले दिन पूरे देश में 61 करोड़ का नेट कलेक्शन किया है।

इस तरह से यह फिल्म ओपनिंग डे रिकॉर्ड के मामले में आमिर खान की फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के 50.75 करोड़ के रिकॉर्ड से काफी पीछे रह गई। वहीं सभी भाषाओं में ऑल इंडिया कलेक्शन के मामले में बाहुबली 2 के 121 करोड़ के रिकॉर्ड से भी काफी पीछे रह गई।

बॉक्सऑफिस पर आज 2.0 का दूसरा दिन है और आज भी इस फिल्म को पहले दिन जैसी ही ऑकुपेंसी मिली है, इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि दूसरे दिन भी इस फिल्म का कलेक्शन 20 से 22 करोड़ के आसपास रहने वाला है। वीकेंड्स में जरूर इसमें उछाल आ सकता है। फ्रेंड्स इस फिल्म को आपने देखा है तो आपको यह कैसी लगी, साथ ही इसके कलेक्शन पर आपकी क्या राय है, कमेंट करके हमें जरूर बताएं, साथ ही हमें लाइक और फॉलो करना न भूलें

Previous articleगोविंदा की फिल्म रंगीला राजा से सामने आया नया पोस्टर, रिलीज डेट का जिक्र नहीं
Next articleकरण जौहर के शो में अजय-काजोल के इतने राज खुले कि हैरान रह जाएंगे