ओम राउत के निर्देशन में बनी फिल्म आदिपुरुष को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। मेकर्स ने फिल्म के कुछ डायलॉग्स बदल भी दिए हैं फिर भी लोगों का गुस्सा बना हुआ है। इसी कड़ी में ताजा नाम है महाभारत के युधिष्ठिर यानी अभिनेता गजेंद्र चौहान का जिन्होंने फिल्म आदिपुरुष और इसके डायलॉग्स लिखने वाले मनोज मुंतसिर को लेकर बड़ी बात कही है।


गजेंद्र चौहान फिल्म आदिपुरुष को लेकर इतने नाराज हैं कि उन्होंने टिकट खरीदने बाद भी देखना सही नहीं समझा, उन्होंने इसे नहीं देखने का फैसला किया। इस फिल्म का ट्रेलर और सोशल मीडिया से आ रही जानकारियां जानने के बाद गजेंद्र चौहान ने कहा कि उनकी आत्मा इस बात की इजाजत नहीं देती कि वह अपनी मान्यताओं और भावनाओं से किसी तरह का समझौता करें।


बीआऱ चोपड़ा की महाभारत सीरियल में युधिष्ठिर का किरदार निभाने वाले गजेंद्र चौहान ने फिल्म आदिपुरुष पर बैन लगाने तक की मांग कर दी। उन्होंने इंडिया टुडे को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि फिल्म में ऐसी चीजें रखने के पीछे गहरी साजिश और आने वाली पीढ़ियों को बर्बाद करने की कोशिश भी हो सकती है।


चौहान ने आदिपुरुष के डायलॉग बदलने पर कहा कि इसका अब कोई फायदा नहीं क्योंकि नुकसान पहले ही हो चुका है। उन्होंने इस फिल्म को तुरंत बैन किए जाने की मांग की और कहा कि जनता ने इस फिल्म को रिजेक्ट करके मेकर्स को सजा दे दी है।


गजेंद्र चौहान ने कहा कि मनोज मुंतसिर को वास्तव में कोई ज्ञान नहीं है। वह लिरिक्स राइटर हैं और उनसे डायलॉग लिखने का काम लिया गया। मुंतसिर अब भी जिद्दी बने हुए हैं, यह अहंकार किसी भी कलाकार के लिए ठीक नहीं है।

Previous articleAdipurush Box Office Collection Day 6 बॉक्स ऑफिस पर छठे दिन कैसा है फिल्म आदिपुरुष का हाल
Next articleसत्य प्रेम की कथा दर्शकों को पसंद आ गई, बॉक्सऑफिस पर शानदार ओपनिंग