सन्नी देओल और अमीषा पटेल स्टारर मूवी गदर 2 का बॉक्सऑफिस पर शानदार कलेक्शन जारी है। बॉक्स ऑफिस पर अपने चौथे दिन यानी सोमवार को भी इस फिल्म ने इतना भारी कलेक्शन किया जिसकी उम्मीद बड़े से बड़े फिल्मी पंडित ने नहीं की थी। सोमवार को कामकाजी दिन होने से सभी फिल्मों के कलेक्शन में बड़ी गिरावट देखी जाती है लेकिन गदर 2 कलेक्शन (Gadar 2 Collection) पर खास असर नहीं दिखा।


फिल्म गदर 2 ने अपने चौथे दिन यानी सोमवार को 38 करोड़ 70 लाख का शानदार कलेक्शन किया। इस तरह से सिर्फ 4 दिनों में इस फिल्म का घरेलू मार्केट में टोटल इंडजिया नेट कलेक्शन 173.58 करोड़ हो चुका है।

आज स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ज्यादातर जगहों पर इस फिल्म के शो हाउसफुल चल रहे हैं। इसकी वजह से माना जा रहा है कि यह फिल्म आज 50 से 55 करोड़ का जबर्दस्त कलेक्शन कर सकती है। आज के कलेक्शन पूर्वानुमानों में ही यह फिल्म 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है। इस तरह से सिर्फ पांच दिनों में ही यह 200 करोड़ का आंकड़ा पार करके दो सो करौड़ी एलीट क्लब में शामिल हो गई है। अब देखना यह है कि यह 300 करोड़ का आंकड़ा कब बार करती है।

फिल्म की कामयाबी ने इसे बनाने वाली पूरी टीम में जोश भर दिया है। सन्नी देओल, अमीषा पटेल, उत्कर्ष शर्मा और डायरेक्टर अनिल शर्मा सभी इसकी सक्सेस पार्टी एंजॉय कर रहे हैं। अनिल शर्मा से पूछा गया कि गदर 2 के बाद क्या गदर 3 भी आएगी तो उन्होंने कहा कि इसके लिए आपको इंतजार करना होगा जिस तरह से इस फिल्म (गदर 2) के लिए करना पड़ा। मेरे और शक्तिमान जी (गदर 2 के लेखक) के दिमाग में कुछ विचार आए और यह फिल्म बनी वैसे ही इंतजार करें, सब कुछ संभव है।

Previous articleगदर 2 की बॉक्सऑफिस पर सुनामी, 3 दिन में इतना भारी कलेक्शन कि फिल्मी पंडित भी हैरान
Next articleGadar 2 Collection: दूसरे वीकेंड में गदर 2 बनी नंबर 1, आज तक कोई फिल्म ऐसा नहीं कर सकी