बॉक्स ऑफिस पर इस शुक्रवार को दो बड़ी फिल्में रिलीज हुईं और इनमें से सन्नी देओल की फिल्म गदर 2 द कथा कंटीन्यू कामयाबी का नया इतिहास लिख रही है। दो दिनों में इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर इतनी भारी-भरकम कमाई की है कि लोग कह रहे हैं सन्नी की फिल्म ने बॉक्सऑफिस लूट लिया। दूसरी फिल्म है अक्षय कुमार स्टारर ओएमजी 2 जो गदर 2 के मुकाबले काफी पीछे छूट गई है।

सबसे पहले बात करेंगें गदर 2 मूवी के बीते 2 दिनों के कलेक्शन की और आज रविवार यानी तीसरे दिन के प्रीडिक्शन की। गदर 2 ने अपने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 40.10 करोड़ का कलेक्शन किया था। दूसरे दिन यानी शनिवार को इसका कलेक्शन बढ़ कर 43 करोड़ हो गया। इस तरह से सिर्फ दो दिनों में इस फिल्म ने 83.10 करोड़ का भारी-भरकम कलेक्शन कर लिया है।

आज तीसरे दिन भी इस फिल्म को शानदार एडवांस बुकिंग मिली हुई है। इसकी वजह से माना जा रहा है कि आज इसका कलेक्शन 45 करोड़ के आसपास रह सकता है। इस तरह से यह फिल्म सिर्फ तीन दिनों में यानी फर्स्ट वीकेंड में ही 125 करोड़ के आंकड़े को पार करदी दिख रही है।

अब बात करें अक्षय कुमार और यामी गौतम स्टारर मूवी ओएमजी 2 की तो दूसरे दिन इस मूवी के कलेक्शन में भी उछाल आया।  शुक्रवार को पहले दिन इस फिल्म ने 10.26 करोड़ का कलेक्शन किया था। दूसरे दिन शनिवार को इसका कलेक्शन करीब 50% बढ़ कर 15.30 करोड़ हो गया। इस तरह से दो दिनों में इस फिल्म ने टोटल 25.56 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।

ओएमजी 2 की माउथ पब्लिसिटी काफी अच्छी हो रही है। सेंसर बोर्ड की तरफ से लगाए गए कट्स के बाद इस फिल्म में जो बदलाव किए गए उनमें सभी विवादास्पद बातों को हटा दिया गया। इससे यह फिल्म एंटरटेनिंग और मैसेज देने वाली हो गई है। फिल्म का प्रजेंटेशन भी अच्छा है। माना जा रहा है कि इस वजह से इस फिल्म का तीसरे दिन का आज का कलेक्शन 20 करोड़ के आसपास रह सकता है। हालांकि, तब भी यह गदर 2 के कलेक्शन से काफी पीछे रहेगा।

गदर 2 और ओएमजी 2 में से आपने किस मूवी को देख लिया है और आपको बेस्ट कौन सी और क्यों लगी, कमेंट करके हमें और बाकी के पाठकों-दर्शकों को जरूर बताएं।

Previous articleगदर 2 ने बॉक्सऑफिस पर मचाया तहलका, पहले दिन ही दिन छप्परफाड़ कलेक्शऩ
Next articleगदर 2 की बॉक्सऑफिस पर सुनामी, 3 दिन में इतना भारी कलेक्शन कि फिल्मी पंडित भी हैरान