जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की फिल्म धड़क ने 20 जुलाई को शानदार ओपनिंग ली और इसके अगले दो दिनों में इस फिल्म ने जबरदस्त कलेक्शन से ट्रेड पंडितों को भी हैरान कर दिया है। न्यूकमर हीरो-हीरोइन की फिल्म का इतना जबरदस्त कलेक्शन शानदार है। फिल्म धड़क दर्शकों को खूब पसंद आई है पहले वीकेंड में ही इस फिल्म ने अपने बजट के लगभग आधे का कलेक्शन कर लिया है।

फिल्म धड़क ने रविवार को 13.92 करोड़ का जबरदस्त कलेक्शन किया। इससे पहले इस फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर 8.71 करोड़ का कलेक्शन किया था और इसके दूसरे दिन शनिवार को 11.04 करोड़ का कलेक्शन किया था। इस तरह से इस फिल्म ने अपने पहले वीकेंड में 33.67 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।https://youtu.be/cg45VZ_ifIU

इतने कलेक्शन के साथ ही इस फिल्म का हिट होना अब पक्का माना जा रहा है, फिल्म अपने पहले हफ्ते में 50 करोड़ का आंकड़ा आसानी से पार कर लेगी। आज इस फिल्म का चौथा दिन और पहला सोमवार है, सोमवार को आमतौर पर सभी फिल्मों का कलेक्शन गिरता ही है, फिर भी माना जा रहा है कि ये फिल्म आज 6 करोड़ के आसपास कलेक्शन कर ही लेगी।

धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म धड़क मराठी की सुपरहिट फिल्म सैराट का रीमेक है लेकिन निर्देशक शशांक खेतान ने धड़क  में काफी बदलाव भी किए गए हैं, जो कि इस फिल्म की खासियत है। इस फिल्म में ईशान और जाह्नवी की एक्टिंग की जमकर तारीफ की जा रही है। फिल्म में जाह्नवी की आवाज और चेहरा कहीं न कहीं आपको श्रीदेवी की याद जरूर दिला देगा।

फिल्म धड़क को भारत में 2235 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है, वहीं विदेश में इसे 556 स्क्रीन्स मिली है। कुल मिलाकर धड़क  को वर्ल्डवाइड 2791 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। धड़क विदेशों में भी काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है और अपने शुरूआती दो दिनों में इसने 6 करोड़ से ज्यादा का ओवरसीज कलेक्शन कर लिया।

Previous articleअनिल शर्मा की फिल्म जीनियस का ट्रेलर इस दिन आएगा, फैन्स के लिए बड़ी खुशखबरी
Next articleनिर्देशक इम्तियाज अली ने बताया क्यों खास है उनकी फिल्म लैला-मजनूं, इस दिन आएगा ट्रेलर